टी20 विश्वकप से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है जहाँ भारत के प्रमुख गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह टी20 विश्वकप से बाहर हो गए है क्यूंकि उनके कमर में चोट लगी हुई है और वो टी20 विश्वकप तक रिकवर नही हो पाएंगे।
वही उनके बाहर होने के बाद एक ही बात तब से चर्चा का विषय बनी हुई है कि बुमराह को टीम में टी20 विश्वकप के लिए रिप्लेस कौन करेगा। मोहम्मद शमी, दीपक चहर और मोहम्मद सिरज इस रोल के प्रबल दावेदार है।
जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप को भी इस कमर में चोट के कारण मिस किया था लेकिन उन्होंने रिकवरी कर ली थी और उसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वापसी भी की थी लेकिन उसके बाद साउथ अफ्रीका की सीरीज से पहले उनके कमर में दर्द बढ़ गया जिसके बाद ये सब चीजें हुई।
वही अभी भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इसी चीज को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये भारत के लिए दुर्भाग्य की बात है कि उनके प्रमुख गेंदबाज़ इस बड़े इवेंट से बाहर हो गए है, हालांकि उनके हिसाब ये किसी के एक पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका है।
उन्होंने आगे ये भी बोला कि इंजरी ऐसी चीज है जिसके बारे में आप ज्यादा कुछ कर नही सकते है। उन्होंने अंत मे ये कहा कि बुमराह भी टीम में नही है और ना ही रविन्द्र जडेजा टीम में है जिसके कारण टीम थोड़ी परेशान हो सकती है लेकिन यही पर हमें एक नया चैंपियन खिलाड़ी भी मिल सकता है।
