कल लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर एक रोमांचक मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम को 16 रनों से मात देकर ओडीआई सीरीज में इंग्लैंड को क्लीन स्वीप कर दिखाया। लेकिन इस मैच का अंतिम विकेट जो की दीप्ति शर्मा ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ी चार्ली डीन को रन आउट कर लिया एक चर्चा का विषय बन गया है।
भारत के द्वारा पहले बल्लेबाजी कर इंग्लैड के सामने 170 रनो का लक्ष्य रखा गया। एक समय ऐसा लग रहा था की इंग्लैंड की टीम इसे आसानी से जीत लेगी लेकिन भारतीय टीम के इरादे कुछ और ही थे। रेणुका सिंह ठाकुर के द्वारा शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला।
अंतिम समय में इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 46 गेंदों में 17 रनो की जरूरत थी और अंतिम विकेट के लिए 36 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी थी। भारत को जीत के लिए सिर्फ 1 विकेट की जरूरत थी। इसके बाद दीप्ति शर्मा ने सभी को हैरान करतें हुए मैंकडिंग जिसे आईसीसी ने अब वैद्य घोषित कर दिया है कर भारत को मैच जीताया।
Stay in the crease Rules are Rules.
— AKASH (@im_akash196) September 24, 2022
Deepti Sharma 🔥
Gore Bahut Rone Wale Hai 🤣🤣 #ENGvIND pic.twitter.com/EimxtBMG5Q
इसके बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी प्रतिक्रिया आने लगी। इंग्लैंड के फैंस इसे गलत बताने लगे तो भारतीयों ने इसे सही बताते हुए उनकी बोलती बंद कर दी। लेकिन इसी बीच रविचंद्रन अश्विन की एक मजेदार प्रतिक्रिया आई। दरअसल रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल में एक बार जॉस बटलर को भी इसी प्रकार आउट किया था।
अब जब दीप्ति शर्मा ने भी यही तरीका अपनाया तो हर तरफ फैंस उनकी बाते करने लगे और वह ट्रेंड में आने लगे। इसे देख रविचंद्रन अश्विन ने ट्वीट किया और अपने ट्वीट में लिखा की “आप सभी मुझको किस लिए सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में ला रहे हो। आज तो हमारी अन्य गेंदबाज की हीरो दीप्ति शर्मा की तारीफ का दिन है।”
Why the hell are you trending Ashwin? Tonight is about another bowling hero @Deepti_Sharma06 🤩👏
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) September 24, 2022