सोमवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टाटा आईपीएल का 30वा मैच खेला गया जिसमें कोलकाता की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने 217 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
राजस्थान की ओर से उनके ओपनर जोस बटलर ने 61 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 103 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली, उनके अलावा देवदत्त पादिक्कल, संजू सैमसन एवं सिमरन हेटमायर ने भी बल्ले से अपना योगदान दिया और अपनी टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुँचाया।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम की तरफ से एरोन फिंच ने 28 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली और कप्तान श्रेयस ऐय्यर ने 51 गेंदों में 85 रन बनाए। 14वे ओवर में रविचंद्रन अश्विन की एक बेहतरीन गेंद पर आंद्रे रसल जिन पर कोलकाता के फैंस की उम्मीदें टिकी थी वो बोल्ड हो गए और अपना खाता तक ना खोल सके। आश्विन की इस कमाल की गेंद का उनके पास कोई जवाब नहीं था। इस विकेट का जश्न भी आश्विन ने अनोखे रूप में मनाया।
What a superb delivery from ashwin to dismiss Andre Russell for a duck and the celebration 🔥🔥#IPL2022 #RRvsKKR pic.twitter.com/GEsewsIls2
— Rahul Choudhary (@Rahulc7official) April 18, 2022
अंत में उमेश यादव ने भी अपनी पूरी कोशिश की लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिला पाने में असफल रहे और राजस्थान की टीम ने यह मुकाबला मात्र 7 रनों से जीत कर 2 अंक प्राप्त कर लिए। ऐसा रोचक मुकाबला हमें रोज रोज आईपीएल में देखने को नहीं मिलता है।
राजस्थान का अगला मुकाबला शुक्रवार को दिल्ली की टीम के साथ है तो वहीं कोलकाता शनिवार को गुज़रात के साथ भिरती हुई नजर आएगी।
