भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा जो की पीछले वर्ष टी 20 विश्वकप से पहले चोटिल हो गए थे इस वर्ष दमदार वापसी कर रहे है। रविंद्र जडेजा ने भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जो की भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का निर्णय करेगी से पहले अपनी महत्वता बता दी है।
रविंद्र जडेजा ने इंजरी से रिकवर होने के बाद भारतीय टीम के लिए मैदान पर उतरने से पहले रणजी ट्रॉफी में उतरना उचित समझा। रणजी ट्रॉफी में जडेजा ने सौराष्ट्र की टीम की कप्तानी करते हुए गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचाया।
रणजी ट्रॉफी ने तमिलनाडु की शाहरुख खान, विजय शंकर, इंद्रजीत जैसे डोमेस्टिक के शानदार खिलाड़ियों से सजी टीम के खिलाफ जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 7 विकेट झटके। जडेजा ने 17 ओवर में सिर्फ 53 रन दिए और यह 7 विकेट हासिल किए।
ऐसे में उनके इस प्रदर्शन से टीम जीत के करीब पहुंच गई है और सौराष्ट्र की टीम को अब जीतने के लिए 292 रनो की जरूरत है। ऐसे में फैंस को यही उम्मीद रहेगी को सर रविंद्र जडेजा इस प्रदर्शन को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी भारत के लिए जारी रखे।
