ट्विटर एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहाँ से तमाम क्रिकेट फैंस को हमेशा ही मनोरंजन की और उसके साथ-साथ इस क्षेत्र से जुड़ी सभी ताजा खबरों की प्राप्ति होती रहती है। एक बार फिर से इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से कुछ ऐसा ही देखने को मिला है।
इंजर्ड ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा जो कि इस वक़्त रेस्ट कर रहे हैं उन्होंने कल अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें संजय मांजरेकर हाथ में माइक लिए दिखाई दे रहे थे। इस तस्वीर को साझा करते हुए जडेजा लिखते हैं कि “अपने प्यारे दोस्त को स्क्रीन पर देख रहा हूँ”।
इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए संजय मांजरेकर कहते हैं “हाहा, और तुम्हारा प्यारा दोस्त तुम्हें जल्द से जल्द मैदान पर देखने की उम्मीद कर रहा है”। सभी को पता है कि इन दोनों के बीच ज्यादा बनती नहीं थी लेकिन हाल के समय में इन दोनों के बीच का टेंशन थोड़ा कम जरूर हुआ था।
Ha ha… and your dear friend looking forward to seeing you on the field soon 🙂 https://t.co/eMpZyZYsYU
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) September 30, 2022
लेकिन फैन्स को फिर भी इस बात की उम्मीद नहीं थी कि ये दोनों इतनी जल्दी एक दूसरे के प्यारे दोस्त भी बन जाएंगे। चाहे जो भी हो, यह एक सकारात्मक बदलाव है और आशा है कि दोनों के बीच ये दोस्ती हमेशा बनी रहे। आपको बता दें कि रविन्द्र जडेजा ने हाल ही में अपने घुटनों की सर्जरी करवाई है।
वह आने वाले टी20 विश्वकप में भी भाग नहीं ले पाएंगे, उनके अलावा जसप्रीत बुमराह भी ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले इस बड़े और महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से गायब दिखेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम और इसके तमाम फैन्स को इन दोनों की कमी काफी खलने वाली है।
