मंगलवार को मुंबई में हो रहे टाटा आईपीएल का 22वा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया जिसमें चेन्नई की टीम ने इस मैच को 23 रनों से जीत कर इस सीज़न अपनी पहली जीत का स्वाद चखा।
पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई ने बैंगलोर के सामने 217 रनों का एक विशालकाय लक्ष्य रखा, जिसमें रोबिन उथप्पा ने 50 गेंदों में 4 चौके और 9 छक्कों की मदद से 88 रन बनाए जबकि शिवम् दूबे ने मात्र 46 गेंदों में 95 रनों की विस्फोटक पारी खेली जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल थे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पावरप्ले ख़त्म होने से पहले ही विराट कोहली, कप्तान फाफ डुप्लेसिस और अनुज रावत के रूप में अपने 3 विकेट गवा चुकी थी, इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने कमान अपने हाथों में लेते हुए कुछ अच्छे शॉर्ट्स लगाए लेकिन चेन्नई के कप्तान रविन्द्र जडेजा ने उन्हें सातवी बार अपना शिकार बना कर पवेलियन की ओर चलता किया।
शाहबाज़ अहमद और प्रभु देसाई ने भी 41 और 34 रन बनाकर अपनी टीम के स्कोर को आगे बढ़ाते रहने की पूरी कोशिश की लेकिन चेन्नई के फैंस के दिलों की धड़कन तब ज्यादा तेज हो गयी जब दिनेश कार्तिक उग्र रूप अपनाते हुए गेंदबाजों पर टूट पड़े। कार्तिक ने केवल 14 गेंदों में 34 रन बनाए और एक वक़्त पर ऐसा लग रहा था कि वो शायद कोई कमाल कर जाएं लेकिन 18वें ओवर में ड्वेन ब्रावो की गेंद पर जडेजा ने बाउंडरी लाइन पर उनका बेहतरीन कैच लपका और उसके बाद जडेजा ने अपने दोनों हाथ फैलाते हुए पीठ के बल मैदान पर गिरे और लेट गए।
The Jadeja catch celebration 👌👌#TATAIPL #CSKvRCB pic.twitter.com/u3zvE59I3k
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2022
चेन्नई की टीम को इस जीत की काफी जरुरत थी क्योंकि इससे पहले वो अपने चारो मैच हार चुके थे, आशा है कि आगे के मैचों में भी चेन्नई की टीम ऐसे खेल का ही प्रदर्शन करने में समर्थ रहेगी।
