आईपीएल के 15वे सीजन की शुरूवात 26 मार्च से हुई थी और ये सीजन इस लीग की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं जा रहा हैं। 4 बार की विजेता इस सीजन अपने 8 मुकाबलो मे से बस 2 मुकाबले जीत पाई हैं।
इस सीजन से पहले बड़ी नीलामी हुई थी और चेन्नई ने उसमे एक ठीक सी टीम बना ली थी मगर उसके बाद एक बड़ी खबर आई जिसने सभी क्रिकेट फैंस और खास कर के चेन्नई फैंस को हिला कर रख दिया। महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी रविंद्र जडेजा को दे दी थी और टीम प्रबंधन ने बताया की टीम धोनी की निगरानी मे एक नया कप्तान तलास कर रही हैं जो आगे जाकर टीम की कमान संभालेगा।
जडेजा ने 8 मैचो मे टीम की कप्तानी करी भी मगर उनके कप्तानी के अंदर टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई और कई बार तो मैच मे लिए गए उनके निर्णय पर भी सवाल उठे। कप्तानी के दबाब के कारण ये साफ देखा जा रहा हैं कि जडेजा बल्ले और गेंद किसी से भी खुद अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जहाँ बल्लेबाजी करते हुए ऐसा लगता हैं कि गेंद उनके बल्ले से लगेगी ही नहीं और गेंदबाज़ी मे वो विकेट चटका ही नहीं पा रहे हैं।
इसी कारण चेन्नई की टीम ने एक बड़ा फैसला लिया हैं और अभी खबर आई हैं कि जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी बापस धोनी को थमा देंगे। सीएसके ने घोषणा करते हुए कहा की धोनी ने भी कप्तानी को स्वीकार कर लिया हैं और वो आगे के मैचो मे कप्तानी करेंगे ताकि जडेजा भी अपने खुद के खेल पर ध्यान दे पाए। इस खबर के बाद फैंस को उमीद हैं की सीएसके इस सीजन एक धमाकेदार वापसी करेगी।
