भारतीय टीम को न्यूज़ीलैंड के दौरे के बाद अगले महीने यानी कि दिसंबर में बांग्लादेश के दौरे पर जाना है जहाँ उन्हें 3 मैचो की ओडीआई और 2 मैचो की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है और ये टेस्ट श्रृंखला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नज़रिए से काफी महत्वपूर्ण होने वाली है।
वही इस दौरे के लिए स्क्वाड की घोषणा पहले ही हो गई थी और उसमें सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करने वाला नाम था रविन्द्र जडेजा का जो अभी चोट से उभर रहे है लेकीन बीसीआई ने उन्हें स्क्वाड में चुना है लेकिन ये कहा था कि उनकी उपलब्धता उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगी।
इसी से जुड़ी हुई अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ एक सूत्र के अनुसार ये खबर आई है कि रविन्द्र जडेजा बांग्लादेश के दौरे पर नही जा पाएंगे क्यूंकि इस दौरे से पहले तक वो फिट नही हो पाएंगे और भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लग सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रविन्द्र जडेजा एशिया कप के दैरान चोटिल हो गए थे और उनके घुटनो में काफी ज्यादा चोट लगी थी और इसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई थी जिस कारण वो अनिश्चित समय के लिए क्रिकेट से दूर हुए थे और अब रिहैब कर रहे है।
हालांकि भारत के पास रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे विकल्प है तो टीम को ज्यादा परेशानी का सामना नही पड़ेगा। वही कई सूत्रों के अनुसार ये भी खबर है कि सूर्यकुमार के फॉर्म को देखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में उन्हें चुना जा सकता है वही शहबाज़ अहमद भी इस दौर में बरकरार है।
