चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमो में से एक है जिनके नाम कुल 4 बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड है और वो सिर्फ मुम्बई इंडियंस के पीछे है जिन्होंने 5 बार कप जीता है। चेन्नई सुपर किंग्स लोगो के लिए एक इमोशन है और कहा ये जाता है कि ये टीम दिमाग से ज्यादा दिल से सोचती है।
ये माना जाता है कि ये टीम काफी अच्छी है और टीम का माहौल काफी अच्छा रहता है और खिलाड़ियों के साथ परिवार जैसा वर्ताव करते है। ये भी देखा गया है कि चेन्नई की टीम एक ही खिलाड़ी के साथ काफी लंबे समय तक जुड़ी रहती है चाहे वो प्रदर्शन कर पा रहे हो या नही, पर उनका भरोसा कभी खत्म नही होता।
इसी चीज को फॉलो करते हुए 2022 के आईपीएल मे उन्होंने टीम बनाई थी हालांकि नीलामी से पहले सबको एक शॉकिंग न्यूज़ मिली थी कि धोनी ने टीम की कप्तानी छोड़ दी है और रवींद्र जडेजा को टीम का कप्तान बनाया गया है। हालांकि ये फैसला सही साबित नही हुआ और रविन्द्र जडेजा की कप्तानी मे चेन्नई बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नही कर पाई थी।
जडेजा का खुद का प्रदर्शन भी बहुत खराब रहा था और अंत तक जाते जाते वापिस से महेंद्र सिंह धोनी ही वापिस से कप्तान बन गए थे और ये खबर आई थी जडेजा के खुद के खेल पर ध्यान देने के कारण ये निर्णय लिया गया। फिर 2-3 मैच बाद जडेजा चोटिल हो गए थे और उन्होंने अंतिम के कुछ मैच भी मिस किए थे।
इसके बाद वो एनसीए गए थे रिकवरी के लिए लेकिन ये खबर आ रही थी बार बार कि उनके और चेन्नई सुपर किंग्स के रिश्ते मे दरार आगई है और अब वो चेन्नई सुपर किंग्स का साथ छोड़ सकते है और इसके कई सारे सबूत भी दिखे जैसे कि उन्होंने सीएसके को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था वही चेन्नई से संबंधित सारे पोस्ट उन्होंने हटा दिए थे।
इसी के साथ धोनी को बर्थडे पर विश करने वाले वीडियो मे मात्र जडेजा ही नही थे और अब टाइम्स ऑफ इंडिया के एक रिपोर्ट के अनुसार ये खबर आ रही है कि जडेजा ट्रेडिंग विंडो में अपने लिए ऑफर की तलाश मे रहंगे और उनके मैनेजर अभी दूसरी टीमो से इस के बारे मे चर्चा भी कर रहे है। हालांकि ट्रेडिंग विंडो मे नाम देना एक टीम का काम होता है और सीएसके के पास एक मौका और होगा जडेजा को चेन्नई मे रोकने का।
