भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज नागपुर में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हुआ। इस टेस्ट सीरीज में पहले मुकाबले के पहले दिन भारतीय टीम ने मैच में अपना दबदबा कायम रखा और ऑस्ट्रेलिया की टीम के चारो खाने चित कर दिए। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 177 रनो के स्कोर पर ही ऑल आउट कर दिया।
भारतीय टीम के आज के इस शानदार प्रदर्शन के हीरो रहे सर रॉकस्टार रविन्द्र जडेजा। रविन्द्र जडेजा जो की पीछले लगभग 5 महीनो से मैदान से दूर थे ने अपने ही अंदाज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लेकर वापसी की है। जडेजा ने आज अपने 22 ओवरों में 8 मेडेन ओवर डाले और सिर्फ 47 रन देते हुए 5 विकेट झटके।
जडेजा ने आज के मैच के बाद अपनी वापसी का राज बताया। रविन्द्र जडेजा ने कहा की “लगभग 5 महीनों के ब्रेक के बाद टेस्ट क्रिकेट खेलना बहुत मुश्किल होता हैं। मैं इसके लिए जमकर तैयारी कर रहा था और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रोजाना 10 से 12 घंटो तक लगातर गेंदबाजी कर रहा था।”
इसके बाद जडेजा ने बताया कि इसके साथ वह अपनी फिटनेस और स्किल्स पर भी ध्यान दे रहे थे। ऐसे में यह देखने लायक होगा की गेंद से चमकने के बाद जडेजा बल्ले से कैसा तहलका मचाते है। वही पहले दिन के खेल के अंत तक भारतीय टीम ने भी 1 विकेट खोकर 77 रन बना डाले।
