आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को टेस्ट क्रिकेट की तारिफ करते हुए एक ट्वीट किया, जिसमे ट्वीट के साथ ही उन्होंने एमएस धोनी को ट्रोल करने की कोशिश की।
दरअसल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज एशेज के चौथे मैच का अंतिम और निर्धारण खेल आज खेला जा रहा था। मैच अंत मे एक बहुत ही रोमांचक स्थिति में पहुँच गया था और ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए सिर्फ एक विकेट चाहिए था, लेकिन मैच अंत में ड्रा हो गया।
आखिरी विकेट के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने सभी खिलाड़ियों को विकेट के पास खड़ा कर के फील्ड सेट किया था। ईस इंट्रेस्टिंग मैच के बाद सोशल मीडिया पर टेस्ट क्रिकेट की खुबसूरती की चर्चा शुरू हो गई।
इसी क्रम में आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर ने टेस्ट मैच की ब्यूटी बताते हुए एमएस धोनी को ट्रोल किया। केकेआर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट मे आज के मैच में पैट कमिंस द्वारा सेट फील्ड और 2016 में केकेआर कप्तान गौतम गंभीर द्वारा सेट फील्ड की तस्वीर अपलोड करते हुये लिखा, ये फील्ड सेट उनको 2016 के आईपीएल मैच मे एमएस धोनी को आउट करने के लिए सेट फील्ड की याद दिलता है, जो की एक मास्टरस्ट्रोक था।
ईस मैच मे एमएस धोनी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की तरफ से खेल रहे थे । टीम मैच में कामजोर स्थिति में थी इसलिये एमएस धोनी ईस मैच में स्लो खेल रहे थे। इसके लिए गौतम गंभीर ने टेस्ट मैच में सेट होने वाली फील्ड को टी 20 में सेट किया और केकेआर ने इसे अपने ट्वीट में एक मास्टर स्ट्रोक बताया।
रविन्द्र जडेजा ने दिया करारा जवाब
इसके बाद रवींद्र जडेजा ने अपने सीएसके टीममेट एमएस धोनी को ट्रोल करने पर केकेआर को ट्विटर पर करारा जवाब देते हुए उन्हे ही ट्रोल कर दिया।
Its not a master stroke!Just a show off🤣
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) January 9, 2022
रवींद्र जडेजा ने केकेआर को जवाब देते हुए लिखा की, “जिस फील्ड सेट को वो मास्टरस्ट्रोक बता रहे है, वो मास्टरस्ट्रोक नहीं बस एक दिखावा था।” इसके बाद बहुत से सीएसके फैन्स भी जडेजा के सपोर्ट मे आए और केकेआर टीम को ट्रोल किया। आपको बता दे की आईपीएल 2022 के लिए सीएसके ने रवींद्र जडेजा को 16 करोड़ में रिटेन किया है और वो 2022 का आईपीएल सत्र एमएस धोनी की कप्तानी में खेलेंगे।
