कल इंडियन प्रीमियर लीग के एक और महत्त्वपूर्ण मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल की टीम को 27 रनो से मात देकर जीत दर्ज की। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया।
वही रविन्द्र जडेजा को इस मैच में ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। जडेजा ने पहले बल्ले से 21 रनो की पारी खेली और उसके बाद गेंद से किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। इसके साथ ही वह आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा 3 प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए है।
वही मैच के बाद रविंद्र जडेजा ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक शानदार बात कहीं। दरअसल जडेजा से एमएस धोनी से पहले और बाद में बल्लेबाजी करने से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था। जडेजा ने इसके जवाब में कहा की “जब में माही भाई के बाद बल्लेबाजी करने आता हूं तो सब धोनी धोनी चिल्लाते है।”
इसके बाद उन्होंने कहा की ” और जब मैं माही भाई से पहले बल्लेबाजी करने उत्तर जाऊ तो सभी मेरे आउट होने की प्रार्थना करते है।” फैंस को लग रहा है की यह महेंद्र सिंह धोनी का अंतिम आईपीएल है और इसके लिए वह धोनी के द्वारा बल्लेबाजी का पूरा आनंद लेना चाहते है।
