भारतीय क्रिकेट टीम के एक समय तीनो फॉर्मेट में प्रमुख ओपनिंग बल्लेबाज रहे शिखर धवन पीछले कुछ समय से टीम में अपनी जगह नहीं बना पा रहे है। वह ओडीआई क्रिकेट में तो भारत के लिए खेलते हुए नजर आ रहे है लेकिन टेस्ट और टी 20 में नही। इसके बजाय भी वह अक्सर सुर्खियों में रहते है और इसका कारण है उनके द्वारा सोशल मीडिया पर की जाने वाली मस्तियां।
हाल ही में उनका और रवींद्र जडेजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और यह सुर्खिया बटौर रहा है। इस वीडियो में शिखर धवन रविंद्र जडेजा को उनके पास नाचते हुए परेशान कर रहे है। रविंद्र जडेजा इंजरी के बाद सर्जरी होने के कारण रिकवरी कर रहे हैं।
शिखर से परेशान होकर जडेजा ने इस वीडियो में मस्ती में कहा की “इसकी शादी करा दीजिए, जिम्मेदारियां सिर पर आएगी तो सुधर जाएगा।” धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर जडेजा के साथ इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा की “नही–नही अभी नही। थोड़ा इंतजार करो।”
इस वीडियो ने पोस्ट होते ही कुछ ही समय में हजारों लाइक्स बटौर लिए है। आपको बता दे की जडेजा घुटने की सर्जरी के कारण अगले माह शुरू होने वाले टी 20 विश्वकप से बाहर हो गए है। ऐसे में देखने लायक होगा की जडेजा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन कर पाती है।
