एक ओर भारतीय क्रिकेट फैंस इस समय ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी 20 विश्वकप का आनंद उठा रहे है तो वही दूसरी तरफ इस विश्वकप के बाद से ही फैंस को क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी और प्रमुख लीग आईपीएल से जुड़ा आनंद मिलना शुरू हो जाएगा। 15 नवंबर तक सभी आईपीएल टीमों को उनके रिटेन और रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची भेजनी है।
वही इसके लगभग माह बाद 16 दिसंबर तक नीलामी का आयोजन हो सकता है। आईपीएल फैंस यह जरूर जानना चाहेंगे की टीमें कौनसे खिलाड़ी को अपनी टीम में रखती हैं और किस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाती हैं। वहीं फैंस को सबसे ज्यादा अगर किसी खिलाड़ी के बारे में जानना है तो वह है रविन्द्र जडेजा।
रविंद्र जडेजा का पीछले वर्ष का आईपीएल सीजन अच्छा नही गया था और वह कप्तान के रूप में भी विफल रहे। ऐसे में बीच बीच में जडेजा और सीएसके मैनेजमेंट के बीच विवाद की खबरे भी सामने आ रही थी। लेकिन अब आ रही एक बड़ी महत्वपूर्ण आंतरिक रिपोर्ट ने पूर्व की सभी विवादो वाली रिपोर्टों का खण्डन कर दिया है।
इस रिपोर्ट में यह सामने आया है की सीएसके टीम मैनेजमेंट की मीटिंग में महेंद्र सिंह धोनी ने रविंद्र जडेजा पर विश्वास जताया है और यह भी कहा की उनकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता। वही सीईओ काशी विश्वनाथ को भी रविंद्र जडेजा पर पूर्ण विश्वास है। ऐसे में यह साबित करता है की जडेजा अगले सीजन भी सीएसके के लिए ही खेलेंगे।
