रॉयल चैलेंजर बंगलोरे ने अपने आईपीएल 2023 के सीजन का एक शानदार आगाज़ किया है जहाँ उन्होंने आईपीएल के सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस को बड़ी हार थमाई है। मुंबई इंडियंस एक बार और पहला मुकाबला हारी है और 2023 से वो अभी तक एक बार भी सीजन का पहला मुकाबला नहीं जीत पाए है।
आरसीबी की तरफ से आज के मुकाबले में उनके सलामी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर दिया और उन्होंने ही इस मैच को एक तरफ़ा बना कर रख दिया। दोनों ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी शुरू कर दी थी और उनके सामने आज मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की एक भी नही चली है और वो विकेट चटका ही नही पा रहे थे।
इस मैच में उनके कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने ओपन करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की और उन्होंने 43 गेंदों में 73 रन बनाये है। उन्होंने अपने इस पारी के दौरान मैदान के हर तरफ शॉट लगाये और उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के जड़े है। हालाँकि वो आउट जजों गए लेकिन कोहली ने शानदार वापसी जारी रखी।
इस मैच में कोहली ने शुरू से लेकर अंत तक क्रीज़ पर अपनि नज़रे गडा कर रखी जहाँ उन्होंने एक और शानदार पारी खेली है। इस मैच में कोहली ने छक्का मार कर आरसीबी को जिताया है और उन्होंने 49 गेंदों में 82 रन बनाये और उन्होंने शुरू में समय लिया और उसके बाद उन्होंने इस मैच को फिनिश भी किया। इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के जड़े है जहाँ फैन्स को अब लग रहा अहै की वो 2016 वाला प्रदर्शन कर के दिखाएँगे।
