पुणे में आज टाटा आईपीएल का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया जिसमें बैंगलोर ने चेन्नई की टीम को 13 रनों से हरा दिया और 2 जरुरी अंक अपने खाते में जोड़ लिए। इन दो अंकों के बाद बैंगलोर की टीम के पास कुल 12 अंक हो गए हैं।
मैच के दौरान जब चेन्नई सुपर किंग्स बैंगलोर द्वारा दिए गए 173 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब एक दर्शक दीर्घा में एक कमाल का नजारा देखने को मिला। 11 वें ओवर में स्टैंड्स में मौजूद एक आरसीबी की महिला फैन ने अपने साथी आरसीबी फैन को घुटनों के बल बैठ कर शादी के लिए प्रोपोज़ किया।
और जैसा कि आपको पता है आईपीएल के कैमरामैन इस तरह के मौकों को कतई नहीं छोड़ते। जिसने भी यह नजारा देखा वह अपनी मुस्कान नहीं रोक पाया। जाहिर है कि उस महिला फैन के साथी ने उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और इस कपल का आज दिन बन गया।
A girl proposed Loyal RCB fan during RCB vs CSK match
— OPJAT33 (@OPJAT333) May 5, 2022
So cute 😍#RCBvCSK #RCB #IPL2022 pic.twitter.com/efCYVTKMAe
वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स इस हार के साथ एक तरह से आईपीएल ट्रॉफी से इस सीजन अब हमेशा के लिए दूर हो गए हैं। चेन्नई के फैन्स इस बार के सीजन को बिल्कुल भी याद नहीं रखना चाहेंगे। चेन्नई ने आज टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी चुनी थी।
बैंगलोर की टीम ने उनके सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा जिसे चेन्नई के बल्लेबाज हासिल करने में असफल रहे और चेन्नई इस मुकाबले को हार गयी। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर अंत के ओवरों में मैच पूरी तरह से टिकी हुई थी लेकिन हेजलवुड ने उन्हें अपना शिकार बना कर मैच को पूरी तरह से पलट दिया।
