इंडियन प्रीमियर लीग में आज 12 अप्रैल को एक बड़ा मुकाबला खेला जा रहा जहा पिछले वर्ष की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से सामना करेगी। चेन्नई की शुरुआत इस सीजन अच्छी नहीं रही जहा वह अभी तक एक भी मुकाबला जीतने में सफल नहीं रही जबकि आरसीबी को सिर्फ अभी तक 1 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
इस मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार खिलाड़ी और प्रमुख गेंदबाज हर्षल पटेल के लिए एक बुरी खबर आईं जब उनकी बहन का निधन हों गया और जिस कारण उन्हें आरसीबी के बायो बबल से निकलकर अपने घर जाना पड़ा और वह आज चेन्नई के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल रहे है।
इस बात को ध्यान में रखते हुए आरसीबी की टीम के द्वारा एक बहुत ही सुंदर कार्य देखने को मिला जिसकी सभी फैंस ने भी हर तरफ तारीफ की। आरसीबी की टीम ने इस मुकाबले में हर्षल पटेल की बहन की याद में काली पट्टी पहन कर खेलने का फैसला लिया।
वही अगर मुकाबले की बात करे तो दो जल्दी विकेट खोने के बाद चेन्नई के लिए रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने चेन्नई की पारी को संभाला। इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ 17 तो मोइन अली सिर्फ 3 रन बना कर आउट हो गए।
