इंडियन प्रीमियर लीग में कल के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को 81 रनो से करारी मात दी। इस मुकाबले में।आरसीबी के गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनो ने फैंस को निराश किया।
आरसीबी ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन दूसरे मुकाबले में आरसीबी के हाथ निराशा लगी। वही इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए दूसरे मैच के हार का दुःख पूरा ही नही हुआ था की एक और बुरी खबर आ गई।
दरअसल आरसीबी के स्टार गेंदबाज रीस टॉपले आईपीएल 2023 से इंजरी के कारण बाहर हो गए। इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ी रीस टॉपले आरसीबी के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। उन्होंने उस मुकाबले में आरसीबी के लिए 1 विकेट भी लिया था।
लेकिन फील्डिंग के दौरान उनके कंधे में चोट लग गई और अब वह पूरे सीजन से बाहर हो गए है। ऐसे में यह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए एक बड़ा झटका है। ऐसे में देखने लायक होगा की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अब उनकी जगह किस खिलाड़ी को टीम में शामिल करती है।
