ओडीआई विश्वकप के 20वे मुकाबले में आज साउथ अफ्रीका की टीम का सामना इंग्लैंड की टीम से हो रहा है। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा बीमार होने के कारण नहीं खेल पाए उनके स्थान पर ऐडेन मकरम को कप्तानी दी गई। साथ ही टीम में धाकड़ बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स को टेम्बा बावुमा के स्थान पर शामिल किया गया।
टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और क्विंटन डि कॉक को जल्दी आउट करने में सफलता प्राप्त की। लेकिन इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए एक आतिशी पारी खेल डाली और रस्सी वेन डायर दुस्से के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी की।
रीजा हेंड्रिक्स ने 9 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 85 रनो की पारी खेली और टीम को अपनी अहमियत बता दी। टीम में टेम्बा बावुमा जो की बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन कर नही पाते के कारण रीजा हेंड्रिक्स को टीम में उचित मौके नही मिल रहे थे। लेकिन आज के इस प्रदर्शन को देखकर ऐसी उम्मीद है की उन्हें आगे और मौके जरूर मिलेंगे।
वही अगर बात करे मैच की तो साउथ अफ्रीका की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए 41 ओवर तक 242 रन बना डाले और सिर्फ 5 विकेट गंवाए। ऐसे में देखने लायक होगा की इस रोमांचक मुकाबले में कौनसी टीम बाजी मारती है और कौनसी टीम मात खाती है।
