भारतीय क्रिकेट को हर थोड़े समय में एक नया सितारा मिल रहा हैं। हुनरमंद खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबको अपनी पहचान बताते है। इसी क्रम में आज विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए खेलते हुए नारायण जगदीशन ने इतिहास रच दिया है।
नारायण जगदीशन ने 141 गेंदों में 25 चौके और 15 छक्के लगाते हुए 277 रन बना डाले। अगर वह 23 रन और बना पाते तो फिर वह 50 ओवर के मुकावले में तिहरा शतक जड़कर एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर चूके होते लेकिन इसके अलावा भी उन्होंने बड़े रिकॉर्ड्स स्थापित किए है।
इनमे से एक रिकॉर्ड में उन्होंने विराट कोहली को भी पछाड़ कर डोमेस्टिक क्रिकेट में 5 लगातर शतकीय पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बनने का कारनामा कर दिखाया है। मैच के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी इस पारी के बारे में खुलकर बातचीत की।
नारायण जगदीशन ने कहा की “मैं मैच के दौरान मेरे रनो के बारे में नही सोचते हुए सिर्फ गेंदों पर ध्यान देते हुए खेलता हूं। मैं रनिंग बिटवीन विकेट्स पर थोड़ा अधिक ध्यान देते हुए खेलता रहता हूं। मैं जब खेल रहा था तब मुझे पता नहीं था की मैं इतने रिकॉर्ड्स तोड़ चुका हूं मैं बस अपना सवभाविक खेले खेलते हुए टीम के लिए सोच रहा था। मैं यह नहीं देख रहा था की मैं शतक जड़ दू या दोहरा शतक जड़ दू।”
साथ ही उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी से मिली एक सलाह के बारे में भी बताया जिन्होने उनके खेल के सुधार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा की “धोनी सर ने मुझे बताया था की एक समय हम रनो को देखते हुए दबाव में आ जाते है उस समय हमें दबाव में नहीं आते हुए अपना स्वाभाविक खेल खेलते हुए आनंद लेना चाहिए।”
