इंग्लैंड के खिलाफ अभी भारतीय महिला टीम टी20 विश्वकप का मुकाबला खेल रही है जहाँ इस मुकाबले में दोनों ही टीम अपना दोनों मुकाबला जीत कर आ रही है और काफी अच्छे फॉर्म में है। सभी लोग इस मुकाबले का काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे क्यूंकि सभी को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद थी।
इस मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया जहाँ आज भारत ने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ को टिकने ही नही दिया और उन्हें काफी शुरूआती झटके दिए जहाँ इंग्लैंड की टीम का टॉप आर्डर आज पुरे तरीके से फ्लॉप रहा।
आज के मुकाबले में भारत की स्विंग क्वीन रेणुका सिंह ठाकुर का जलवा रहा जहाँ उन्होंने आज इंग्लैंड को पॉवरप्ले में ही धुल चटा दी थी और उन्होंने अपने शुरूआती 3 ओवेरो में ही 3 विकेट चटका दिए थे। इसके बाद उन्हें वापिस से गेंदबाज़ी करने के लिए बुलाया गाया जहाँ उन्होंने अंतिम ओवर में भी 2 विकेट चटका लिए।
उन्होंने इस मुकाबले में अपना 5 विकेट हौल पूरा कर लिया जहाँ उन्होने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी ज्यादा इम्प्रेस किया है। उन्होंने आज के मुकाबले में मात्र 15 रन खर्च कर के 5 विकेट चटकाए है जहाँ इस टूर्नामेंट ये दुसरा सबसे बढ़िया प्रदर्शन है जहाँ गार्डनर ने मात्र 12 रन पर 5 विकेट लिए थे। ये भारत के किसी भी गेंदबाज़ के तरफ से टी20 विश्वकप में सबसे अच्छा स्पेल है।