इंडियन प्रीमियर लीग के 16वे सीजन का अयोजन आज से होने जा रहा है जहां आज के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का सामना गुजरात टाइटन्स से होगा। वही इस सीजन बहुत से खिलाड़ी इंजरी और अन्य कारणो से नही खेल पा रहे है।
इन खिलाड़ियों के स्थान पर टीमें अन्य खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वाड में शामिल कर रहे है। इसी क्रम में आज मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और दिल्ली कैपिटल के कप्तान ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के रूप में भी खिलाड़ियों के नाम का ऐलान हो गया है।
जसप्रीत बुमराह के स्थान पर मुंबई इंडियन की टीम ने संदीप वारियर को स्क्वाड में शामिल किया है। 31 वर्षीय संदीप वारियर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए भी आईपीएल में खेल चुके है। वही 2021 में उन्होंने भारतीय टीम के लिए पदार्पण किया था और उन्हें काफी अनुभव भी है।
वही अगर बात करे ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट की तो दिल्ली कैपिटल ने ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के रूप में भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को स्क्वाड में शामिल किया है। 20 वर्षीय अभिषेक पोरेल ने ट्रायल मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल के टीम मैनेजमेंट के सामने काफी शानदार प्रदर्शन किया था।
