इंग्लैंड के बर्मिंघम में आज खेले जा रहे दुसरे टी20 मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला लिया और भारतीय टीम को बल्लेबाज़ी करने का निमंत्रण दिया।
इंग्लैंड के लिए आज अपना पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन ने अद्भुत गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और ऋषभ पन्त का शिकार तो किया ही पर उसके साथ साथ तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी कर रहे विराट कोहली को भी पवेलियन भेजा।
जिनका आज के मैच में चलना टीम के लिए और उनके खुद के भविष्य के लिए भी जरुरी था। रिचर्ड ग्लीसन ने 34 वर्ष की उम्र में आज इंग्लैंड की टीम में डेब्यू किया और किसी भी गेंदबाज के लिए इससे बेहतर पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच हो ही नहीं सकता।
सबसे पहले रिचर्ड ग्लीसन ने 5वें ओवर के दौरान रोहित शर्मा का विकेट चटकाया और उसके बाद 7वें ओवर की पहली दो गेंदों पर उन्होंने विराट कोहली और ऋषभ पन्त को चलता किया।
अपने 7वें ओवर में रिचर्ड ग्लीसन ने 2 विकेट तो लिए ही पर इसके साथ साथ वह एक मेडन ओवर भी था। भारतीय बल्लेबाजों के योगदान की ओर देखें तो कप्तान रोहित शर्मा 31 रन बनाए जबकि विराट कोहली केवल 1 ही रन बना पाए। वहीं ऋषभ पन्त ने 26 रन बनाए।
भारतीय टीम आज इस मैच को किसी भी तरह से जीत कर इस सीरीज पर कब्ज़ा जमाने की कोशिश करेगी जबकि इंग्लैंड की टीम चाहेगी कि आज के मैच को जीत कर सीरीज में भारतीय टीम की बराबरी कर सके।