भारत और पाकिस्तान की टीम अब 28 अगस्त की तैयारी में जुट गई है। दोनो ही टीमें अब क्रिकेट के मैदान पर एशिया कप में दुबई के स्टेडियम में आमने सामने होगी। दोनो देशों ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है और दोनो देशों के खिलाड़ी इसके लिए तैयारी में जुट गए है।
इसी बीच बहुत से क्रिकेट एक्सपर्ट्स इस बड़े मुकाबले से पहले अपनी भविष्यवाणी कर रहे है और यह बता रहे है की किस टीम का पलड़ा इस मुकाबले में भारी रहेगा। इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी अपने विचार रखते हुए बताया की कौनसी टीम यह बड़ा मुकाबला जीतेगी।
रिकी पोंटिंग ने आईसीसी की वेबसाइट पर दिए अपने इंटरव्यू में यह बताया की उनके अनुसार पाकिस्तान को इस बार भारत के हाथो हार झेलनी पड़ेगी। रिकी पोंटिंग ने कहा की ” मैं इस मुकाबले के लिए भारत के पक्ष में रहूंगा। यह मुकाबला पाकिस्तान से कुछ भी दूर नही ले जा रहा क्योंकि वह अविश्वनीय क्रिकेट का प्रदर्शन कर रहे है।”
इसके बाद में उन्होंने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा की “भारत को किसी भी टूर्नामेंट में हराना आसान नहीं है। मैं सिर्फ एशिया कप की बात नहीं कर रहा हूं अगर हम आगे आने वाले टी 20 विश्वकप की बात भी करे तो मेरे अनुसार वहा भी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। भारतीय टीम की वर्तमान गहराई के अनुसार वह एशिया कप में भी जीत हासिल करेंगे।”
साथ ही उन्होंने आगे भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सिरीज़ होने की भी बात कही। ऐसे में यह देखने लायक होगा की क्या भारत पाकिस्तान पिछले टी 20 विश्वकप में मिली हार का बदला ले पाएंगे या नही। वही एशिया कप में दोनो टीमों के बीच हुए 13 मुकाबलों में भारत ने 7 में जीत दर्ज की है।
