आज पुणे में टाटा आईपीएल का 61वां मैच कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच खेला गया जिसमें कोलकाता के कप्तान श्रेयस ऐय्यर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। प्लेऑफ के नजरिए से यह एक अहम मैच है और दोनों टीमों को 2 अंक की जरूरत है।
आज मैच के दौरान 12वें ओवर में जब कोलकाता की ओर से रिंकू सिंह और सैम बिलिंग्स बल्लेबाजी कर रहे थे उस वक़्त हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन की गेंद पर रिंकू सिंह को लेग बिफोर की वजह से आउट करार दे दिया गया।
जिसके बाद रिंकू सिंह सैम बिलिंग्स के साथ चर्चा में जुट गए और फिर रिव्यू लेने का फैसला किया लेकिन बदकिस्मती से तब तक रिव्यू लेने का वक़्त जा चुका था और यह अब नियम के अनुसार संभव नहीं था। जिसके बाद रिंकू सिंह को पवेलियन की ओर लौटना पड़ गया।
ऐसी बदकिस्मती शायद ही कभी देखने को मिलती है और आज का दिन उस ‘कभी’ में शामिल था। हालांकि रिंकू सिंह के साथी बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने रिव्यू का सिग्नल दिया दिया लेकिन नियम के अनुसार जिस बल्लेबाज को आउट करार दिया गया है उसी को रिव्यू की अपील करनी चाहिए।
बाद में बॉल ट्रैकिंग के दौरान यह दिखाया गया कि वह गेंद वैसे भी सीधे मिडिल स्टंप से जा कर टकराती इसलिए अगर रिंकू सिंह समय रहते रिव्यू ले भी लेते तो वह बेकार ही जाता। कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा है और अब देखना होगा कि हैदराबाद के बल्लेबाज इस लक्ष्य को किस तरह हासिल कर पाते हैं।
— Vaishnavi Sawant (@VaishnaviS45) May 14, 2022
