कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए इस सीजन रिंकू सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया है जहाँ वो कई बार टीम के लिए संकट-मोचन बन कर उभरे है। उहोने अपनी टीम को इस सीजन में काफी सारे मुकाबले जिताए है जहाँ वो इस प्राकर के वक़्त में प्रदर्शन करते है जब किसी भी फैन को उम्मीद नहीं होती है और दबाब काफी ज्यादा होता है।
आज के मुकाबले में भी उन्होंने कुछ उसी प्रकार का प्रदर्शन किया है जहाँ आज के मुकाबले में उन्होंने एक बार और कोलकाता नाईट राइडर्स को मुकाबला जिताया है और ये काफी ज्यादा अहम और महत्वपूर्ण जीत थी। आपकी जानकारी के लिए बता दे की अंतिम गेंद पर जीतने के लिए टीम को 2 रनों की जरुरत थी और अर्शदीप सिंह शानदार गेंदबाज़ी कर रहे थे। उन्होंने एक गेंद पहले आंद्रे रसल को आउट किया था।
वही रिंकू सिंह ने एक बार और सभी का दिल जीता जहाँ उन्होंने अंतिम गेंद पर बैठ कर फाइन लेग से थोड़ी दूर पर एक शानदार चौका मार कर कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 विकेट से मुकाबला जीता दिया। इस जीत के साथ कोलकाता की टीम अंक तालिका में 5वे स्थान पर आ गयी है जहाँ उन्होंने 5 मुकाबले जीते है।
इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने अपने 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 179 रन बना दिए थे। उनके तरफ से शिखर धवन ने अर्धशतक जड़ा था। वही कोलकता की टीम की शुरुआत अच्छी हुई वही अंत में जाकर आंद्रे रसल का भी बल्ला चला जिसकी मदद से उन्होंने वो मुकाबला जीत लिया।
