भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच का आज पहला दिन है। इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। आज के मैच में भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पन्त ने बल्लेबाज़ी करते हुए पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का एक बहुत पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
ऋषभ पन्त आज के टेस्ट मैच में छक्का लगाने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 छक्के लगाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने 25 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी।
ऋषभ पन्त ने 24 साल और 271 दिनों में यह उपलब्धि हासिल कर अब पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। आज के इस मैच में भारतीय टीम का स्कोर अभी 224 रन है और इस टीम के 5 विकेट गिर चुके हैं।
ऋषभ पन्त अभी 88 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं तो वहीं रविन्द्र जडेजा 43 के स्कोर पर हैं। टीम इंडिया के शुरुआती विकेट जल्दी गिर जाने के बाद इन्ही दोनों ने अब तक 126 रनों की पार्टनरशिप कर टीम इंडिया की लाज बचाई है।
अपने शतक से ऋषभ पन्त अब केवल 12 रन दूर हैं और आज जिस तरह की बल्लेबाज़ी उन्होंने की है वह वाकई में काबिले तारीफ है क्योंकि जब टीम के सीनियर बल्लेबाज़ जैसे पुजारा, कोहली इत्यादि बड़ा स्कोर करने में असफल रहे तब इस युवा बल्लेबाज ने टीम को सम्भालने का काम किया है।
