भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज में विकेट कीपर और बल्लेबाज ऋषभ पन्त को भारतीय टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी प्रदान की गई है। इस सीरीज के 4 मैच ख़त्म हो चुके हैं और पांचवा मैच अभी जारी है।
इस पांचवे मैच के शुरू होने से पहले ही कप्तान ऋषभ पन्त ने एक ऐसा कारनामा कर दिया है जो आज से पहले किसी भारतीय कप्तान ने नहीं किया था। पिछले 4 मैचों की ही तरह इस मैच में भी ऋषभ पन्त टॉस जीत पाने में नाकामयाब रहे हैं।
इस हार के साथ ऋषभ पन्त लगातार अपने पहले 5 टी20 मैचों में टॉस हारने वाले पहले भारतीय कप्तान बन चुके हैं। ऋषभ पन्त ने आज विराट कोहली के टॉस हारने के रिकॉर्ड को तोड़ा है। विराट कोहली अपनी कप्तानी में अपने पहले 4 टी20 मैचों में टॉस हार गए थे।
हमेशा की तरह आज भी टॉस जीत कर साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारतीय टीम की ओर से ओपनिंग करने आई ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ की जोड़ी आज कोई कमाल नहीं दिखा पायी।
टीम इंडिया ने आज अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट केवल 27 रनों पर ही गवा दिए। फ़िलहाल कप्तान ऋषभ पन्त और श्रेयस ऐय्यर के कंधों पर अब टीम को अच्छी स्तिथि में ले जाने की जिम्मेदारी आ पड़ी है।
देखना होगा कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के सामने कितने रनों का लक्ष्य रख पाती है क्योंकि आज का मैच एक निर्णायक मैच है और आज दोनों ही टीमें इस मैच को जीत कर इस टी20 सीरीज पर कब्ज़ा करने की भरपूर कोशिश करती हुई नजर आएगी।
