साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने अभी एक सीरीज खेली जोकि 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। साउथ अफ्रीका ने सीरीज के पहले 2 मैच जीते थे वही फिर इंडिया टीम ने कमाल की वापसी करते हुए 2 मैच जीत पर बराबरी कर ली और 5वा मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया।
इस सीरीज के लिए टीम मैनेजमेंट ने बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया था और के राहुल को कप्तान बनाया गया था, हालांकि सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले ये खबर आई कि के एल राहुल चोट के कारण सीरीज से बाहर होगये है। इसी कारण ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया था।
ऋषभ पंत कुछ सालो से दिल्ली कैपिटल्स की भी कप्तानी कर रहे है और अब भारतीय टीम की भी नज़रे इनपर है और माना ये जा रहा है कि वो आगे जाकर टीम का कप्तान बनेंगे। इसी चीज को लेकर संजय बांगर ने कहा है कि वो कमाल के खिलाड़ी है। उन्होंने आगे कहा कि वो इस बारे मे 3 साल से सोच रहे है कि पंत।को ओपन करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर आप सचिन के कैरियर को देखते है तो दिखता है कि उनका भी पहला शतक 75वे या 76वे पारी मे आया था जब उन्होंने ओपन किया था। उन्होंने आगे कहा कि इस वक़्त इंडिया टीम बाएं और दाएं हाथ की जोड़ी तलाश रही है, ईशान अच्छा प्रदर्शन कर रहे है पर अगर टीम लंबे समय के लिए ये सोच रही है तो ईशान काफी अच्छे ऑप्शन होंगे और वो इंडिया के लिए वो काम कर सकते है जो ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम गिलक्रिस्ट किया करते थे।
