ऋषव पंत भारतीय टीम के अभी बहुत मत्वपूर्ण खिलाड़ी है और वो तीनो फॉर्मेट मे खेलते है और टीम के फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर है साथ ही साथ मिडिल आर्डर के एक प्रमुख बल्लेबाज भी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज मे उनको उपकप्तान बनाया गया है और विकेट के पीछे से वो गेंदबाज़ो की भी मदद करेंगे।
अभी खबर आ रही है कि उन्होंने और उनके मैनेजर ने हरियाणा के क्रिकेटर मृणाक पर एक धोखाधरी का केस दर्ज करा है और वो अभी हिरासत मे है। खबर के अनुसार मृणाक ने ऋषभ को आकर्षित करा की उन्होंने महंगे घड़ी, बैग, मोबाइल फोन के खरीद बिक्री का एक बिज़नेस शुरू करा है और वो अच्छे अच्छे दामो पर ये चीजें उपलब्ध करा देंगे।
खबर के अनुसार पंत ने उन्होंने अपने 2 चीज बेचने को भी दिए थे और और उनकी कीमत थी 62 लाख और 32 लाख और ये चीजें उन्होंने मृणाक को दे दी थी और उन्हें 2 करोड़ रुपये दिए थे और सामान लेने के लिए मगर बाद मे डील रद्द होगयी और दोनों पार्टी 1.63 के सेटलमेंट पर राजी होगई मगर दिक्कत ये हुई कि मृणाक ने जो चेक दिया है वो बाउंस होगया और इसी कारण पंत ने केस किया है।
मृणाक अभी हिरासत में और ये केस उनके ऊपर धोखाधरी के ऊपर किया गया है और उन्होंने पंत को और भी क्रिकेटर का नाम लेकर आकर्षित किया था कि उन्होंने भी उसके जरिये बहुत सी चीजे खरीदी है। पंत भी उनके झांसे में आगये और उन्होंने पैसे भी दे दिए और अपने समान भी दे दिए ताकि एओ उन्हें बेच पाए।
