इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसा मंच है जहा युवा खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने को तो मिलता हैं साथ ही जो बड़े खिलाड़ी कुछ समय खराब फॉर्म के कारण राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह नहीं बना पाते यहां पुनः अपना बेहतरीन प्रदर्शन करके सेलेक्टर्स को बता देते है की उनमें अभी भी अपने देश को जिताने की काबिलियत है।
ऐसा ही उदाहरण हमे देखने को मिल रहा है भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव का। पीछले कुछ सालो में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के कारण वह भारत के लिए नही खेल पा रहे थे। लेकिन इस बार के आईपीएल में अपने प्रदर्शन से उन्होंने सबको अपनी काबिलियत बता दी। उन्होंने यह बता दिया की वह अभी भी भारत के एक प्रमुख गेंदबाज है।
कुलदीप यादव ने कल कोलकाता नाइट राइडर्स जो की उनकी पूर्व आईपीएल टीम थी के खिलाफ मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और कोलकाता के 4 बड़े विकेट झटके। कुलदीप ने कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ रसैल, नरेन और इंद्रजीत का विकेट झटका। उन्होंने यह कार्य सिर्फ 3 ओवर में ही कर दिया था।
कुलदीप के द्वारा अपने पूरे 4 ओवर न फेंकने पर बहुत से लोगो ने सवाल उठाए। मैच के बाद ऋषभ पंत ने इसके पीछे की वजह बताई। ऋषभ पंत ने बताया की “हम कुलदीप से उसका स्पेल पूरा करवाना चाहते थे लेकिन धीरे धीरे बॉल गीली होती जा रही थी। दूसरी तरफ में यह सोच रहा था की हम टीम में तेज गेंदबाजों को किस लिए लाए है।”