कल खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से पटखनी दे कर इस सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया। इस मैच के समाप्त होने के बाद प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड भारतीय विकेट-कीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त को दिया गया।
इस प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवार्ड के साथ ऋषभ पन्त को एक शैम्पेन की बोतल भी दी गयी थी। अवार्ड पाने के बाद ऋषभ पन्त और वहीं मैदान में मौजूद कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री एक दूसरे से गले लग कर मिले।
जिसके बाद रवि शास्त्री ने ऋषभ पन्त के हाथ से उनकी शैम्पेन की बोतल ले ली, इस दृश्य को देख कर वहां मौजूद ऋषभ पन्त और तमाम दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पाए। यह वीडियो क्लिप इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
Pant offering his champagne to Ravi Shastri#INDvENG #OldTrafford #Pant #TeamIndia pic.twitter.com/n9HguNNuID
— Tejesh R. Salian (@tejrsalian) July 17, 2022
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऋषभ पन्त ने कल नाजुक मौके पर भारतीय टीम को अपने साथी हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर संभाला और एक शानदार शतक लगा कर इंग्लैंड द्वारा दिए गए 260 रनों के लक्ष्य को 47 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया।
पन्त ने कल 113 गेंदों में 125 रन बनाए। यह उनका पहला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शतक था। इसके अलावा दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इस मैच में एक बार फिर साबित किया कि वह क्यों विशेष माने जाते हैं। पांड्या ने कल गेंद से 4 विकेट चटकाए और उसके बाद बल्ले से 55 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली।
