कल मुम्बई इंडियन्स के खिलाफ हुए मैच में डेल्ही कैपिटल्स की हार के बाद इस टीम के कोच रिकी पॉन्टिंग कप्तान ऋषभ पन्त के बारे में काफी कुछ कह गए। इस मैच में डेल्ही कैपिटल्स को जीत की बहुत ज्यादा जरुरत थी क्योंकि इस जीत के बाद ही उनके प्ले-ऑफ्स में जाने का रास्ता खुल पाता।
परंतु डेल्ही कैपिटल्स इस मैच को बचाने में असफल रहे और मुम्बई इंडियन्स 5 विकेट से इस मुकाबले को जीत बैठे और इस वजह से रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर को प्ले-ऑफ्स का टिकट मिल गया। जिसके बाद रिकी पॉन्टिंग ने कहा कि “पन्त को अभी कप्तानी में अभी बहुत कुछ और सीखना है, वह अभी युवा है और इस पद के लिए उससे ज्यादा काबिल और कोई भी नहीं है।
बता दें कि ऋषभ पन्त की एक छोटी सी गलती उनकी टीम को काफी भारी पड़ गयी। कल की मैच में मुम्बई इंडियन्स के हीरो रहे टिम डेविड जिन्होंने मात्र 11 गेंदों पर 34 रन जड़ कर मैच को अपने पक्ष में कर लिया, वह जब बैटिंग करने आये थे तब अपनी पहली ही गेंद पर ऋषभ पन्त को कैच थमा बैठे।
अपील करने पर अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया। ऋषभ पन्त डीआरएस लेने के लिए उत्सुक थे परंतु गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने इसमें ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई और दिल्ली की टीम ने डीआरएस ना लेने का फैसला किया। बाद में जब रिप्ले दिखाया गया तब यह साफ़ दिख रहा था कि गेंद बैट को छू कर गयी थी।
इस गलती का अंजाम डेल्ही कैपिटल्स के लिए काफी बुरा रहा और टिम डेविड इस मैच के हीरो बन कर उभरे। हालांकि रिकी पॉन्टिंग ने कहा है कि वह हार का जिम्मेदार ऋषभ पन्त को नहीं मानते। देखना दिलचस्प होगा कि बैंगलोर, गुज़रात, लखनऊ और राजस्थान में से कौन सी टीम इस बार ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा पाती है।