भारत व साउथ अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरु होने के बाद भारत की स्थिति मैच मे कमजोर दिख रही थी। पुजारा और रहाणे इस मैच मे अच्छी परफोर्मेंस नही दे पाये और अपना विकेट जल्दी ही गंवा दिया।
पुजारा 9 रन व रहाणे सिर्फ 1 रन बना कर ही आउट हो गए थे। लेकिन इसके बाद ऋषभ पंत व कप्तान विराट कोहली की पार्टनरशिप ने भारत की इस मैच मे वापसी करायी। विराट कोहली ने 143 गेंदो का सामना करते हुए 29 रन बनाये। जबकि ऋषभ पंत ने आक्रामक पारी खेलते हुए 139 गेंदो का सामना करते हुए नाबाद 100 रनो की पारी खेली।
ऋषभ पंत की इस महत्वपूर्ण पारी के दौरान 60 वे ओवर मे ऐसी घटना हुई जिस से पंत ने अपने फैन्स का दिल जीत लिया। ऋषभ पंत कों 60 वा ओवर डालने आये ऑलिवर ने जब अपने ओवर की पहली बॉल डाली तो उस समय रनो की रफ्तार बढ़ाने के लिये पंत ने बडा शॉट खेलना चाहा लेकिन वह बडा शॉट खेलने मे सफल नही हो पाये।
इस समय पंत के हाथ से उनका बैट छुट गया और हवा मे उछल गया। इसके बाद ऋषभ पंत ने अपने बैट को आदरपूर्वक उठाते हुए उसे किस किया । इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर पंत की इस घटना के लिये तारीफ होने लगी। लोगो ने इसको पंत का क्रिकेट के लिये उनका प्रेम बताया।
Rishabh Pant throwing his bat at everything now, literally! #INDvsSAF #pant pic.twitter.com/yJoDDXhDdD
— Srinjoy Sanyal (@srinjoysanyal07) January 13, 2022
तीसरे दिन के अन्त तक खेल भारत के लिये जीतना मुस्किल लग रहा। भारत को ये मैंच जीतने के लिये 8 विकेट की जरुरत है जबकि दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 111 रन की जरुरत है इस अन्तिम व निर्णायक मैच को जीतने के लिये।
