ऋषभ पंत, भारतीय क्रिकेट टीम के इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फैंस का दिल जीत लिया है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एक महत्वपूर्ण और सीरीज निर्णायक टेस्ट मुकाबले में भी उन्होंने अपने प्रदर्शन से न सिर्फ फैंस का दिल जीता बल्कि टीम को भी मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
ऋषभ पंत ने एजबेस्टन में खेले जा रहे इस पांचवे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी में दुविधा में पड़ी भारतीय टीम को संभालते हुए रविंद्र जडेजा के साथ अच्छी साझेदारी की और शतक लगाया। पंत ने पहली पारी में 146 रन जड़े थे।
पंत ने यही फॉर्म दूसरी पारी में जाती रखते हुए अर्धशतक लगाया। ऋषभ ने 86 गेंदों में 55 रनो का योगदान दिया। इसी पारी के दौरान उन्होंने मैच के 61वे ओवर की पहली इस गेंद पर जैक लीच को एक शानदार चौका जड़ा।
इस चौके को लगाते समय वह फिसल कर नीचे गिर गए। इस दौरान उन्होंने युजवेंद्र चहल जिनका लेटते हुए सेलिब्रेशन करनें के मशहूर हो चुके स्टाइल को कॉपी करते हुए लेटते हुए दिखाई दिए। इसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।
Rishbh pant will not let jack leach breath #pant #root #engvsind pic.twitter.com/Xny84V4ZY6
— Kohli 18 & devilliers 17 (@Maksiwoql) July 4, 2022