भारत और इंग्लैंड के बीच अंतिम टेस्ट मैच 1 जुलाई से खेला जा रहा है जोकि पिछले दौरे का बचा हुआ टेस्ट मैच है। भारत इस सीरीज मे फिलहाल 2-1 से बढ़त मे है और इस मैच को जीत कर चाहेगी की इंग्लैंड मे टेस्ट सीरीज जीत का इतिहास रच सके। पिछले दौरे मे टीम न जमकर मेहनत की थी।
उनके मेहनत का फल पिछले सीरीज में साफ साफ देखा जा सकता था जहाँ वो इंग्लैंड को इंग्लैंड में ही डोमिनेट कर रहे थे। हालांकि अब अब बहुत सी चीजें बदल चुकी है। भारतीय टीम के कप्तान कोहली ने भी कप्तानी छोड़ दी। वही इंग्लैंड की टीम ने भी मैनेजमेंट को बदल दिया है और स्टोक्स को नया कप्तान बनाया गया है और उनकी कप्तानी मे टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
इस मैच मे स्टोक्स ने टॉस जीत कर इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया। भारत के लिए शुरुवात अच्छी नही रही मगर ऋषभ पंत और जडेजा ने कमाल की साझेदारी करके टीम को 416 के विशाल स्कोर तक पहुँचा दिया। पंत ने पहले पारी में 146 की पारी खेली।
उन्होंने दूसरे पारी में भी अच्छी बल्लेबाज़ी करी और 57 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। उन्होंने इस पूरे मैच मे 203 रन बनाए है और ये किसी भी दौरे पर आए हुए विकेटकीपर बल्लेबाज का एजबेस्टन पर सर्वाधिक स्कोर है। इसी मैच मे उन्होंने भरतीय बल्लेबाज़ के द्वारा एक टेस्ट मैच मे सर्वाधिक रन बनाने का भी रिकॉर्ड तोड़ा है। ये रिकॉर्ड पहले भी इनके ही नाम था जिसमे इन्होंने 159 रन बनाए थे।