पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज वसीम जाफ़र ने वर्तमान में चल रहे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज में भारत का नेतृत्व कर रहे कप्तान ऋषभ पन्त के लगातार ख़राब प्रदर्शन पर एक बड़ा और महत्वपूर्ण बयान दे दिया है।
आपको बता दें कि पिछले 4 टी20 मैचों में ऋषभ पन्त के बल्ले से ज्यादा रन्स नहीं निकले हैं जबकि वह इस टीम के कप्तान हैं। इसके अलावा लगभग हर मैच में ऋषभ पन्त गैर जिम्मेदाराना शॉट्स खेल कर ही आउट होते हुए देखे जा सकते हैं।
इन्ही बातों के बारे में जिक्र करते हुए वसीम जाफ़र ने कहा है कि जब के.एल राहुल जैसे विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में वापस आ जाएंगे और दिनेश कार्तिक भी अपने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से उसी टीम में होंगें तो ऐसे में ऋषभ पन्त के लिए आने वाले समय में मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।
आगे वसीम जाफ़र ने यह भी कहा कि ऋषभ पन्त ने पिछले कई टी20 मैचों में रन नहीं बनाए हैं और ना ही उन्होंने टाटा आईपीएल के इस सीजन में कोई खास प्रदर्शन किया है। ऐसी स्तिथि में अगर उन्हें टी20 टीम में बने रहना है तो उन्हें लगातार अच्छे रन्स बनाने होंगे।
जिस तरह से वह टेस्ट मैच और एकदिवसीय मैच में खेलते आए हैं उसी तरह का प्रदर्शन उन्हें टी20 के मैचों में भी करने की काफी ज्यादा जरुरत है। उम्मीद है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले 5वें और निर्णायक टी20 मैच में ऋषभ पन्त बल्ले से वापसी करेंगे और कप्तानी पारी खेल कर इस सीरीज पर कब्ज़ा ज़माने की कोशिश करेंगे।
