टाटा आईपीएल का यह सीजन डेल्ही कैपिटल्स के लिए औसत सा जा रहा था कुछ दिनों पहले इस टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोविड पोसिटिव पाए गए थे और इस वजह से दिल्ली की टीम के सभी खिलाड़ियों को उनके रूम में ही रहने का आदेश दे दिया गया था ताकि यह संक्रमण और ना फैले।
लेकिन कोविड ने कुछ और खिलाड़ियों को अपने चपेट में ले लिया और वो पोजिटिव पाए गए, इन खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड के टिम सीफर्ट भी शामिल थे। यह स्तिथि खिलाड़ियों के लिए तथा फैन्स के लिए बेहद ही चिंताजनक थी क्योंकि इससे पहले भी आईपीएल कोरोना की चपेट में आ कर बंद किया जा चुका है।
हर तरह की सावधानी बरतते हुए दिल्ली ने बुधवार को पंजाब किंग्स से दो-दो हाथ किए और बेहद ही आसानी से उन्हें 9 विकेट से हरा डाला जिसके बाद कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि हालात ऐसे हो गए थे कि टीम में काफी निराशा भर गयी थी और खिलाड़ी नर्वस थे, फिर टीम मीटिंग हुई और यह फैसला लिया गया कि जो हमारे हाथ में है वो हम करेंगे क्योंकि मैच का रिजल्ट हमारे हाथ में नहीं पर हम खुद को हर रोज थोड़ा बेहतर बना सकते हैं।
पंजाब के खिलाड़ी मात्र 115 रनों का लक्ष्य दिल्ली को दे पाए जिसे दिल्ली की टीम ने आसानी से मात्र 10.3 ओवर में पा लिया और अब वो अंकतालिका में 6 अंकों के साथ छठे स्थान पर मौजूद हैं।
दिल्ली की ओर से वार्नर ने 60 जबकि शॉ ने 41 रन बनाए जबकि कुलदीप और अक्षर ने 2-2 विकेट लिए। कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला जिसके बारे में उन्होंने कहा कि वह इसे अक्षर पटेल के साथ बांटना चाहेंगे।