आज इंडियन प्रीमियर लीग के 7वे मुकाबले में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइटन्स की टीम के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह दिल्ली कैपिटल का इस सीजन उनके होमग्राउंड में पहला मुकाबला है। साथ ही इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल के फैंस के लिए एक और दिल जीतने वाली घटना हुई है।
दरअसल ऋषभ पंत जो पीछले साल के अंत में हुए एक्सीडेंट की वजह से काफी महीनो से क्रिकेट से दूर है। ऋषभ पंत की सेहत में धीरे धीरे सुधार हो रहा है और आज वह अपनी टीम दिल्ली को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में भी पहुंचे है। ऋषभ पंत को मैदान में देख फैंस बहुत खुश है।
इसी दौरान मैदान में पहुंचने से पहले ऋषभ पंत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे यह देखा जा रहा है की ऋषभ पंत गाड़ी से बड़ी मुश्किल से उतर रहे है। ऐसे में ढंग से चलने में भी संभव ना होने के बावजूद अपनी टीम को सपोर्ट करने आकर पंत ने फैंस का दिल जीत लिया।
वही अगर बात करे मैच की तो गुजरात टाइटन्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। गुजरात टाइटन्स की टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 67 रनो पर ही दिल्ली कैपिटल के 4 विकेट गिरा दिए। ऐसे में देखने लायक होगा की इस मुकाबले में कौनसी टीम बाजी मारती है।
The moment Rishabh Pant arrives in the Kotla stadium. pic.twitter.com/khQJf4NKav
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 4, 2023
Rishabh Pant is here! pic.twitter.com/ftCEHR40uC
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 4, 2023