महेंद्र सिंह धोनी भारत ही नही बल्कि दुनिया भर के बेहतरीन कप्तान कर बल्लेबाजो में से एक है जिन्होंने इतने साल तक लगातार कमाल का प्रदर्शन करते हसु काफी सारे कीर्तिमान अपने नाम किए है। वो तीनो आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले एक मात्र कप्तान है।
हालांकि उन्होंने काफी खराब तरीके से इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा जहां 2019 के विश्वकप के सेमीफइनल में हार के बाद उन्होंने भारत के लिए एक भी मुकाबला नही खेला वही उसके करीब एक साल के बाद 15 अगस्त 2020 को उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी।
इस घोषणा ने सभी को हिला कर रख दिया था वही अभी इसी से जुड़ी हुई एक खबर काफी ज्यादा सुर्ख़ियो में है जहां भारत के फील्डिंग कोच आर श्रीधर के किताब से मुताबिक ऋषभ पंत को एम एस धोनी के रिटायरमेंट के बारे पता था जहां उन्हें ये जानकारी थी कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एओं सेमीफइनल मुकाबला उनका अंतिम मुक़ाबला होगा।
उन्होंने अपने किताब में लिखा है कि सेमीफइनल के रिज़र्व डे के ददिन जब वो सुबह में नाश्ता कर रहे थे तब एम एस धोनी और ऋषभ पंत साथ में नाश्ता करने के लिए आये। उन दोनों ने अपना नाश्ता उठाया और वो नास्ता कर रहे रहे थे। श्रीधर ने आगे बताया कि न्यूज़ीलैंड की पारी के कुछ ही ओवर बाकी थे वही उसके बाद भारत की बल्लेबाजी थी।
इसी कारण सभी को पता था कि उस दिन मैच जल्दी खत्म हो जाएगा जहां इसी कारण ऋषभ पंत ने धोनी से पूछा कि मैच के बाद वो और कुछ खिलाड़ी लंदन की तरफ जा रहे और क्या धोनी उनके साथ आना चाहेंगे। हालांकि धोनी ने उन्हें मना कर दिया और जवाब दिया कि “मैं अपनी टीम के साथ मे अंतिम बस यात्रा मिस नही करना चाहता हूँ।”
