आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वार्मअप मैच से भारतीय विकेटकेपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त गायब दिखे। ना वह बल्लेबाजी करने आये और ना ही उन्होंने विकेटकीपिंग की। उनकी जगह दिनेश कार्तिक को ही आज इन दोनों क्षेत्रों में सक्रिय देखा गया।
जबकि इससे पहले के प्रैक्टिस मैचों में ऋषभ पन्त ओपनिंग करने आये थे। वो अलग बात है कि पन्त बल्ले से कुछ विशेष कर पाने में नाकामयाब रहे। आज मैच के दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसने भारतीय फैन्स को चिंता में डाल दिया है।
ऋषभ पन्त आज अपने दाहिने घुटने पर आइस पैक लगाकर बैठे देखे गए। ऐसा प्रतीत होता है कि उनके घुटने में कुछ चोट वगैरह की शिकायत है। जाहिर है कि एक विकेटकीपर के लिए उसके घुटनों का स्वस्थ होना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है।
हालांकि बीसीसीआई ने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है पर फैन्स को इस बात का डर है कि टी20 विश्वकप से ठीक पहले कहीं ऋषभ पन्त भी जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर और रविन्द्र जडेजा की तरह इंजरी की वजह से बाहर ना हो जाएं।
टीम इंडिया और इसके फैन्स कभी नहीं चाहेंगे कि एक और महत्वपूर्ण खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से बाहर हो। ऋषभ पन्त पहले भी कई दफा यह साबित कर चुके हैं कि ऑस्ट्रेलिया जैसे देश में वह अपने दम पर मैच पलटने की काबिलियत रखते हैं इसलिए उनका जल्द से जल्द फिट होना जरुरी है।
