कल एशिया कप में भारत और श्रीलंका के बीच एक महत्वपूर्ण मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारत को जीत दर्ज करना बेहद जरूरी था लेकिन अंतिम ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम को श्रीलंका के हाथो 6 विकेट से हार हाथ लगी। अब भारत का इस वर्ष के एशिया कप का आगे का सफर लगभग खत्म सा है।
वही इस मैच के दौरान ऋषभ पंत के बीच हुई एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने फैंस के बीच बहुत से सवाल भी खड़े कर दिए है। यह बात है रोहित शर्मा के विकेट गिरने के बाद की जब भारत का स्कोर 12.2 ओवर के बाद 110 रन पर 2 विकेट था।
इसके बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने वाले आने वाले थे। वह मैदान पर उतरने की पूरी तैयारी कर चुके थे लेकिन टीम मैनेजमेंट में से किसी ने उनकी जगह हार्दिक पांड्या को मैदान पर जाने को कहा। हार्दिक पांड्या और पंत साथ में ही खड़े थे लेकिन पांड्या को बल्लेबाजी पर जाते देख पंत उदास से होते हुए बैठ गए।
इस वीडियो को देख काफी फैंस ऋषभ के रिएक्शन को देख हसने लगे तो वही बहुत से फैंस के मन में इस वीडियो को देख काफी सवाल खड़े हो गए। इस वीडियो को देख फैंस कह रहे है को टीम में सही सामंजस्य नहीं बैठ रहा है और खिलाड़ी इसके कारण अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है।
पंत और पांड्या दोनो ने कल 13 गेंदों में 17 रन बनाए। इस मैच के बाद अब भारत का एशिया कप के फाइनल में पहुंचना दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर करता है।
His face 😭 pic.twitter.com/kdkPmobV6C
— lakshya (@ArmsIong) September 6, 2022
