भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ के लिए 30 दिसम्बर का दिन एक बुरे सपने की तरह था जहाँ सुबह 5 बजे उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था जहाँ ये घटना दिल्ली-देहरादून के हाईवे पर हुई थी और इस घटना ने सभी को हिला कर रख दिया।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वो अपने घर रूड़की जा रहे थे और वो चाहते थे कि वो अपनी मम्मी को सरप्राइज़ दे और वो नया साल अपने परिवार के साथ मानना चाहते थे। हालांकि बीच रास्ते में उनकी गाड़ी रोड के डिवाइडर से तकड़ा गई और ये बड़ा हादसा हो गया।
उन्हें काफी गहरी चोटे आई है और आप इस बात का अंदाज़ा इसी से लगा सकते है की उनकी कार जल कर पुरे तरीके से राख हो चुकी है। उन्हें काफी जगह चोट आई है जहां उनके लिए सभी लोग चिंतित थे लेकिन अब वो खतरे से बाहर है और उनकी जिंदगी को कोई खतरा नही है।
वही अब उनकी वापसी को लेकर अपडेट आ रही है जहां उनके सभी चोटो की रिपोर्ट आ गई है और उस से ये कहा जा रहा है कि वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और पूरा आईपीएल मिस करने वाले है और ये चीज उनकी चोट की गहराई को देख कर और बढ़ सकता है। इसी के साथ वो आधे साल के बाद वापसी कर सकते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बीसीसीआई ने कल ही जानकारी दी थी कि पंत को कहा-कहा चोट लगी है। बीसीसीआई ने बताया कि उन्हें सिर के पास 2 कट आये है वही उन्हें घुटने में लिगमेंट फटा है और कमर में भी चोट लगी है। वही इसी के साथ उन्होने अपनी कलाई,अंगूठा और एड़ी को भी घायल कर लिया है।
