भारतीय क्रिकेट टीम 2 महीने के इंडियन प्रीमियर लीग के खत्म होने के बाद अब 9 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक पांच मुकाबलों की टी20 सिरीज भारत में ही खेलने जा रही है। इस सीरीज में न ही विराट कोहली खेलेंगे और न ही रोहित शर्मा और बहुत सालो के बाद ऐसा होगा की भारतीय टीम इन दोनो खिलाडियों के बिना कोई सीरीज खेलेंगी।
इस सीरीज की शुरुआत से पहले केएल को टीम की कप्तानी सौपी गई थी लेकिन पहले मुकाबले खेले जाने से ठीक एक दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा जब कप्तान केएल राहुल इंजरी के कारण इस श्रृंखला से बाहर हो गए। बीसीसीआई ने इस खबर की पुष्टि की।
साथ ही कुलदीप यादव भी नेट्स में अभ्यास करते हुए चोटिल हो गए और इस श्रृंखला से बाहर हो गए। इस ख़बर से फैंस को बड़ा झटका लगा। इसके बाद बीसीसीआई कमिटी ने फैसला लेते हुए ऋषभ पंत को टीम की कप्तानी और हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया।
ऋषभ पंत के कप्तान चुने जाने से वह एक नया मुकाम हासिल करते हुए एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ेंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ मैदान में कप्तानी करने उतरते हीं ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम के दूसरे सबसे युवा कप्तान बन जाएंगे। इस सूची में उनसे पहले एमएस धोनी दूसरे स्थान पर है।
इस सूची में सुरेश रैना प्रथम स्थान पर है जिन्होंने 23 वर्ष की आयु में भारत की कप्तानी की थी। वही ऋषभ पंत 24 वर्ष की आयु में भारत की कप्तानी करते हुए दूसरे सबसे युवा कप्तान बनेंगे। इससे पहले एमएस धोनी दूसरे सबसे युवा कप्तान थे जिन्होंने 26 वर्ष की आयु में भारत की कप्तानी की थी।
