आईपीएल 2022 के लिये मेगा ऑक्सन जो की 12 और 13 फरवरी को बेंगलूरू मे होंने वाला है मे अब कुछ ही दिन रह गये है। इस बार का ऑक्सन बहुत ही रोमांचक होने वाला है क्योंकि इस बार आईपीएल में दो नई टीमें शामिल हो गयी है। दोनो नई टीमों ने अपने नाम की घोषणा कर दी है। लखनऊ सुपर जाइन्टस और गुजरात टाईटन्स।
मेगा ऑक्सन से पूर्व आकाश चौपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पन्त के बारे मे बात करते हुए मेगा ऑक्सन के लिये उस भारतीय युवा विकेट कीपर बल्लेबाज के बारे मे बताया जिसे अन्य बहुत सी टीमें तो अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहेंगे लेकिन ऋषभ पन्त दिल्ली कैपिटल्स मे शामिल नही करना चाहेंगे।
आकाश चौपड़ा ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट के साथ इंटरव्यू के दौरान यह बात कही। उन्होने कहा की “ऋषभ पन्त अपनी तरह का दुसरा खिलाडी अपनी टीम मे शामिल करना नही चाहेंगे।” दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पन्त भी एक विकेट कीपर बल्लेबाज है और ईशान किशन भी एक विकेट कीपर बल्लेबाज़ है।
इस बारे मे उन्होने आगे विस्तार से कहा की “ईशान किशन एक युवा भारतीय विकेट-कीपर बल्लेबाज है और वह बाँये हाथ के एक बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाडी है। यदि उनको दिल्ली अपनी टीम मे शामिल करती है तो वह ऋषभ पन्त के लिये भविष्य मे कप्तान के रूप मे दुसरे विकल्प के लिये सामने आ जायेंगे।”
साथ ही आकाश चौपड़ा ने यह भी कहा की मुम्बई इंडियन्स की टीम ईशान किशन को किसी भी हालत मे अपनी टीम मे वापस शामिल करना जरुर चाहेगी। ईशान किशन ने आईपीएल 2021 मे मुम्बईं के लिये खेले 10 मैचों मे 241 रन बनाये थे।