भारत ने आज न्यूज़ीलैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में हरा कर 1-0 की अजय बढत अपने नाम कर ली है और ये भारत के लिए काफी आसान और बड़ी जीत थी क्यूंकि उन्होंने 65 रन से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया वूर न्यूज़ीलैंड इस मुकाबले में ज्यादा टक्कर दे ही नही पाई।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने बोर्ड पर 6 विकेट खो कर 191 रन बना डाले थे और इस मैदान पर ये स्कोर काफी अच्छा था जहाँ आज भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव टीम के नायक थे और आज उन्होंने एक।कमाल का शतक जड़ा है।
उन्होंने आज कमाल की बल्लेबाजी की और आज 55 गेंदो में 111 रन बना डाले और उन्होंने जिस प्रकार अपनी पारी को नियंत्रण किया था न वो काफी अच्छा था क्यूंकि उन्होंने अपना पहला 50 32 गेंदो में जड़ा था वही दूसरा 50 उन्होंने मात्र 17 गेंद में ही बना डाला था।
वही भारत के गेंदबाज़ों ने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की और केन विलियमसन को छोड़ कर आज कोई भी बल्लेबाज़ क्रीज़ पर ज्यादा देर तक टिक नही पाया जहां आज हूडा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए वही चहल ने भी आज अच्छी वापसी की और 26 रन खर्च कर के 2 विकेट चटकाए।
वही इस मैच के एक वीडियो अभी काफी वायरल हो रहा है जिसमे आज पंत ने चहल को एक सुझाब दिया और उसका इस्तेमाल कर के चहल ने विकेट चटका ली। ये घटना 12वे ओवर की है जब फिलपिस ने पहले चहल को चौका मारा जिसके बाद पंत ने उन्हें धीमा डालने बोला और वो अगले बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए।
howzat for a wicket! ☝
— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 20, 2022
For more breakthroughs by #TeamIndia's bowlers, watch #NZvIND: https://t.co/uoQDFzDYe5#NZvINDonPrime #CricketOnPrime pic.twitter.com/k1xuduYR5f
