भारतीय क्रिकेट के हुनर की कोई कमी नही है हर साल नए खिलाड़ी डोमेस्टिक लीगो और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट फैंस को अपनी पहचान बताते है और सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचते है। लेकिन इसमें बावजूद भी बहुत से खिलाड़ियों को पर्याप्त अवसर नही मिल पाता और वह अपना बेस्ट नही दे पाते।
इसी क्रम में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ जिनको पीछले कुछ समय से भारतीय टीम में अवसर नही मिल रहा है ने सैय्यद मुस्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र की टीम की कप्तानी करते हुए अपने पहले ही मुकाबले में सर्विसेज की टीम के खिलाफ शानदार शतक जड़ दिया है।
ऋतुराज गायकवाड़ भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ओडीआई सीरीज का हिस्सा थे लेकिन उन्हें सिर्फ पहला मुकाबला खेलने का अवसर मिला और उस मुकाबले में भी वह सिर्फ 42 गेंदों में 19 रन ही बना पाए। अब कप्तानी करते हुए महाराष्ट्र के लिए उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का रौद्र रुप बताया।
कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी टीम के लिए ओपनिंग करते हुए 65 गेंदों में 112 रन बना डाले। उन्होंने अपनी इस पारी में 12 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े। लेकिन उन्हें अपनी टीम के किसी अन्य बल्लेबाज का ज्यादा साथ नही मिला और टीम 20 ओवर में सिर्फ 185 रन ही बना पाई। लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ के प्रदर्शन ने सभी को हैरान कर दिया।