भारत के पूर्व विकेट-कीपर बल्लेबाज वसीम जाफ़र ने यह बयान दिया है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में युवा और बेहद काबिल बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का डेब्यू होना चाहिए और उन्हें शिखर धवन के साथ ओपनिंग करने का मौका भी मिलना चाहिए।
वसीम जाफ़र ने आगे यह भी कहा कि “विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ ने 5 पारियां खेली जिनमें से उन्होंने चार पारियों में शतक जमाया इसलिए उन्हें एक मौका देना बनता है। इसके अलावा वह अगर शिखर धवन ने साथ ओपनिंग करते हैं तो लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन टीम के काफी काम आ सकता है”।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम अपने वेस्टइंडीज दौरे पर इस टीम के साथ एक एकदिवसीय सीरीज और एक टी20 सीरीज खेलने वाली है। एकदिवसीय सीरीज में कुल 3 मैच होंगे जो कि 22 जुलाई से 27 जुलाई तक खेले जाएंगे।
इसके बाद टी20 सीरीज में यह दोनों टीमें 5 मुकाबले खेलेगी जो कि 29 जुलाई से 7 अगस्त तक होंगे। एकदिवसीय सीरीज के लिए शिखर धवन को ही भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
रोहित शर्मा, विराट कोहली इत्यादि जैसे कई सीनियर खिलाड़ियों को इस एकदिवसीय सीरीज से आराम दिया गया है और उनकी जगह पर कई युवा खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका पा सकते हैं।
देखना दिलचस्प होगा कि एकदिवसीय सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग 11 में शामिल किया जाता है या नहीं और यदि किया जाता है तो वह अपने बल्ले से इस मौके का कितना फायदा उठा पाने में कामयाब रहते हैं।
