इंडियन प्रीमियर लीग के आज के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की टीम आपस में भिड़ रही है। इस मुकाबले में राजस्थान का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। आरसीबी के गेंदबाजों ने राजस्थान के टॉप ऑर्डर की कमर तोड दी जहा जॉस हेजलवुड, मोहम्मद सिराज और वानिन्दु हसरंग ने 2-2 तो हर्षल पटेल ने एक विकेट लिया।
राजस्थान के लिए ऑरेंज कैप होल्डर जॉस बटलर सिर्फ 8 रन देवदत्त पडिकल 7 अश्विन जो की 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे ने 4 चौकों के साथ 17 रन बना डाले। वही बात करे तो मध्यम क्रम ने इस मुकाबले में राजस्थान की पारी को संभाला। जहा रियान पराग ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 29 गेंदों पर नाबाद 50 रन की पारी खेली।
पराग के अलावा सैमसन ने 27 तो डेरिल मिचेल ने 24 गेंदों में 16 रन ही बनाया। इन पारियों की बदौलत राजस्थान ने बेंगलुरु के सामने 145 रनो का लक्ष्य रखा। वही मैच के अंतिम ओवर में राजस्थान की पारी समाप्त होने के बाद मैदान का माहोल थोड़ा गर्मा गया जब रियान पराग और हर्षल पटेल आपस में भिड़ने लगे।
दरअसल जब रियान पराग पारी समाप्त होने के बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ वापस जा रहे थे तो उनकी आरसीबी के लिए अंतिम ओवर डालने आए हर्षल पटेल से थोड़ी बहस हो गई और यह बहस धीरे धीरे बढ़ गई। रियान ने हर्षल को अंतिम ओवर में 2 छक्के जड़े थे। इसके बाद यह विवाद और बढ़ता तो साथी खिलाडियों ने दोनो को शांत कराया। इसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
Harshal patel and riyan parag fight from stadium#riyanparag #harshalpatel #ipl #RRVSRCB #rcbvsrr #pune pic.twitter.com/2ICjMqO84O
— Jayesh #Rinku Stan acc (@Jayesh_2009) April 26, 2022
