रियान पराग, असम के इस युवा ऑलराउंडर ने आज फिर अपने प्रदर्शन से अपनी काबिलियत और हुनर का नजारा देते हुए सभी को हैरान कर दिया। रियान पराग को अक्सर लोग आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के लिए ट्रॉल करते रहते है लेकिन पीछले कुछ समय में रियान पराग डोमेस्टिक क्रिकेट में तहलका मचा रहे है।
आज रियान पराग ने रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम असम के लिए खेलते हुए टेस्ट में ही टी 20 के अंदाज से रन कूटना शुरू कर दिया। रियान पराग आज जब उनकी टीम सिर्फ 29 रनो पर 2 विकेट गंवा चुकी थी तब बल्लेबाजी करने उतरे और आते ही बाउंड्री लगाना शुरू कर दिया।
रियान पराग ने हैदराबाद के खिलाफ इस मुकाबले में सिर्फ 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद कुल 28 गेंदों में 78 रन की पारी खेली। रियान पराग ने अपनी इस पारी में कुल 8 चौके और 6 छक्के जड़े। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 278 के पास था।
इसके अलावा रियान पराग ने गेंदबाजी में भी अपना दमखम दिखाते हुए 20 ओवर्स में 6 मेडेन डालते हुए कुल 4 विकेट झटके। ऐसे में आईपीएल से पहले रियान पराग का इस तरह की फॉर्म में रहना राजस्थान रॉयल्स की टीम और समर्थको के लिए एक अच्छी खबर है। ऐसे में यह देखने लायक होगा की यह युवा खिलाड़ी आईपीएल में कैसा प्रदर्शन कर पाता है।
